भक्ति, साधना और दर्शन यात्राएँ

माघ मेला 2026 – प्रयागराज

तीर्थराज प्रयाग में माघ मास का पुण्य – सेवा एवं साधना का संगम

माघ मेला सनातन धर्म की एक महान परंपरा है, जहाँ संगम स्नान, कल्पवास और सेवा के माध्यम से असीम पुण्य की प्राप्ति होती है।
पंचवटी श्री सीताराम आश्रम द्वारा माघ मेला 2026, प्रयागराज में विशेष सेवा एवं कल्पवास का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन के अंतर्गत:

  • कल्पवास की व्यवस्था

  • प्रतिदिन भोजन प्रसाद

  • अन्नपूर्णा रसोई भंडारा

  • पूर्वजों के निमित्त सेवा एवं भंडारा

यह सेवा पूर्णतः जमीनी स्तर पर, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों एवं संतों के लिए समर्पित है।
पूज्य श्री रवि शंकर जी महाराज (गुरु भाई) की प्रेरणा से यह सेवा मानवता और सनातन संस्कारों को सशक्त करने का माध्यम है।

📅 दिनांक: 03 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026 तक
📍 स्थान: तीर्थराज प्रयागराज

👉 आप भी सेवा में सहभागी बनें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।

“सेवा एवं सहयोग हेतु संपर्क करें”

महाशिवरात्रि विशेष –
श्री रामेश्वरम् धाम यात्रा

महाशिवरात्रि पर दिव्य रामेश्वरम् धाम यात्रा का अनुपम अवसर

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पंचवटी श्री सीताराम आश्रम द्वारा श्री रामेश्वरम् धाम की एक विशेष आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा केवल दर्शन मात्र नहीं, बल्कि भक्ति, साधना और शिव कृपा की अनुभूति का दिव्य माध्यम है।

इस यात्रा के अंतर्गत:

  • दिव्य श्री राम कथा

  • श्री पार्थिव पूजन

  • महाशिवरात्रि के चारों प्रहर का विशेष पूजन

  • समुद्र तट पर सामूहिक पार्थिव पूजन

  • श्री रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंग के दर्शन

पूज्य श्री रवि शंकर जी महाराज (गुरु भाई) के सान्निध्य में यह संपूर्ण यात्रा भक्तों को एक सात्विक, अनुशासित एवं आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करती है।

📅 दिनांक: 14 फरवरी 2026 से 21 फरवरी 2026 तक
📍 स्थान: श्री रामेश्वरम् धाम, तमिलनाडु

👉 सीटें सीमित हैं, शीघ्र बुकिंग कराएँ।

“यात्रा हेतु अभी संपर्क करें”

हरिद्वार श्री शिव महापुराण कथा एवं श्री पार्थिव पूजन

देवभूमि हरिद्वार में शिव भक्ति और साधना का दिव्य अवसर

गंगा तट पर स्थित देवभूमि हरिद्वार में पंचवटी श्री सीताराम आश्रम द्वारा श्री शिव महापुराण कथा एवं श्री पार्थिव पूजन का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस कथा यात्रा के अंतर्गत:

  • श्री शिव महापुराण कथा

  • विधि-विधान से श्री पार्थिव पूजन

  • गंगा तट का पावन वातावरण

  • शिव तत्व की अनुभूति एवं आत्मिक शांति

पूज्य श्री रवि शंकर जी महाराज (गुरु भाई) के श्रीमुख से कथा श्रवण द्वारा भक्तों को वैराग्य, भक्ति और मोक्ष मार्ग की प्रेरणा प्राप्त होगी।

📅 दिनांक: 08 जून 2026 से 16 जून 2026 तक
📍 स्थान: हरिद्वार, उत्तराखंड

👉 इस दिव्य अवसर का लाभ उठाएँ और शिव कृपा प्राप्त करें।

“कथा यात्रा हेतु अभी संपर्क करें”

Scroll to Top